
लाहौर: भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच का तनाव कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में एेसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक की नापाक हरकत सरेआम दिखाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर में एक रेस्टोरेंट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर लगाई गई है और इस रेस्टोरेंट का मालिक तस्वीर पर जूता मारने वाले को फ्री में कोल्ड ड्रिंक पिला रहा है। इस सारी घटना का वीडियो सामने आया है और वीडियो में लोग पी.एम की तस्वीर पर जूता मारते नजर आ रहे है। इतनी ही नहीं वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि जब मैं अपने टूटे हुए हाथ से इसका यह हाल कर सकता हूं, मेरे अंदर यह जज्बा है कि खून के आखिरी कतरे तक मैं इसके खिलाफ लड़ने को तैयार हूं। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि ये एक ऐसी शख्सियत है जिसके बारे में अगर आप लब्जों को सोचकर इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा नहीं रहेगा। क्योंकि यह जालिम इंसान है। तीसरे शख्स ने कहा कि अगर इसने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा ना तो मैं इसकी आंखें निचोड़ लूंगा।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच के संबंध कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद से ज्यादा बिगड़ गए हैं जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website