कैलिफोर्निया: दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं । एेसा ही एक किस्सा कैलिफोर्निया में 2009 में सुनने को मिला था जब एक महिला ने एक साथ 8 बच्चों को जन्म दिया था । कैलिफोर्निया में रहने वाली नेटली सुलेमान नामक महिला ने 2009 में एक साथ 8 बच्चों को जन्म देकर काफी सुर्खियां बटौरी थी । इतना ही नहीं इससे पहले नेटली 6 बच्चों को जन्म दे चुकी थी । हर जगह नेटली का ही जिक्र होता था । फिर बाद में अचानक नेटली कही गायब हो गईं ।
ओक्टोमॉम बनने के बाद हाल ही में नेटली मीडिया के सामने आई और बताया कि आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए मैंने पहले 6 बच्चों को और फिर बाद में 8 बच्चों को जन्म दिया था । लेकिन ओक्टोमॉम बनने के बाद मेरे पास कोई काम ही नहीं रहा, जिसकी वजह से बच्चों के पालन पोषण में मुश्किलें आने लगी जिस कारण मैं डिप्रेशन में चली गई । नेटली पहले पोर्न मूवीज और स्ट्रिप क्लब्स में काम करती थीं फिर बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने ये काम छोड़ कॉउन्सेलर की जॉब शुरू कर दी । नेटली का कहना है कि वो अपने ओक्टोमॉम की इमेज से बाहर निकल अपनी लाइफ अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी व्यतीत करना चाहती है।