
पति-पत्नी का साथ उम्र भर का होता है। यह दोनों ही सारी उम्र बच्चे और परिवार की जिम्मेदारियां निभाने में लग रहते हैं। कई बार तो पार्टनर को एक दूसरे के साथ समय बिताने का ध्यान ही नहीं रहता। पति सारी उम्र बच्चोें का भविष्य बनाने में, अपने बिजनेस या जॉब में पैसे कमाने के लिए भागता रहता है। पत्नी बच्चों की सेवा में और घर संभालने में लगी रहती हैं। ऐसे में इन सब कामों से जब राहत मिलती है तब पति-पत्नी को याद आता है कि दोनो को एक-दूसरे को भी कुछ वक्त देना चाहिए। इस बात का अहसास होते-होते उम्र निकल जाती है और दोनों बूढ़े हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार खत्म हो जाता है। उम्र बढ़ने के साथ यह और भी गहरा होता जाता है।
आज हम आपको ऐसे ही प्यार की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं जो उम्र बढ़ने के साथ प्यारे से इस रिश्ते को और भी खूबसूरत अहसास देती हैं। जिसमें कुछ कपल्लस आपस में उम्र की परवाह किए बिना जिंदगी का खुल कर मजा लें रहे हैं। एक-दूसरे का ध्यान रख रहे हैं और बिना किसी तनाव के हंस कर जिंदगी जी रहे हैं। इनको देखकर हर किसी का अपनी जिंदगी की परेशानियोें को भूलकर जीने का मन करता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website