Friday , August 1 2025 7:28 PM
Home / Sports / मार्कस स्टोइनिस के आरोप के बाद मचा बवाल, फिर सवालों के घेरे में पाकिस्तानी बॉलर का एक्शन

मार्कस स्टोइनिस के आरोप के बाद मचा बवाल, फिर सवालों के घेरे में पाकिस्तानी बॉलर का एक्शन

फरवरी में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Muhammad Hasnain) का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया था। परीक्षण में फेल होने के बाद उन्हें बैन होना पड़ा था। जनवरी में बिग बैश के मुकाबले के दौरान अंपायरों ने उनके एक्शन की शिकायत की थी। आईसीसी की निगरानी में हुए समीक्षा परीक्षण वह फेल रहे थे। करीब 5 महीने के बाद जून में उनके एक्शन को हरी झंडी मिली। अब एक बार फिर उनका एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है। वह अभी इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में ओवल इंविंसिबल्स के लिए खेल रहे हैं।
स्टोइनिस ने लगाया आरोप : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने मोहम्मद हसनैन पर चकिंग का आरोप लगाया है। सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे स्टोइनिस को हसनैन ने आउट किया। उन्होंने पारी की 61वीं गेंद को पूल करने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आई और मिड ऑफ पर विल जैक्स ने उनका कैच लपक लिया। आउट होने के बाद पवेलियन लौटने समय हसनैन थ्रो करने का इशारा कर रहे थे।