
आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होने वाला है। इस साल नीलामी में 359 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। सभी 10 टीमें अपने साथ कुछ तगड़े खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी। खासकर हर एक टीम के निशाने पर एक खिलाड़ी ऐसा होगा ही जिसे वे हर हाल में अपने साथ शामिल करना चाहेगी। इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में आगे बात करने वाले हैं।
डिकॉक को खरीदेगी मुंबई? – मुंबई इंडियंस के पास नीलामी के लिए 3 करोड़ रुपये से भी कम का पर्स बचा है। इतनी सीमित राशि के बावजूद, वे एक ऐसे विदेशी विकेटकीपर की तलाश में होंगे जो रयान रिकेल्टन के बैकअप के तौर पर काम कर सके और ओपनिंग भी कर सके। इसलिए यह टीम क्विंटन डिकॉक पर दांव लगा सकती है।
आरसीबी में जाएंगे मुस्तफिजुर रहमान? – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जोश हेजलवुड के बैकअप के तौर पर एक विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश है। ऐसा गेंदबाज जिसके अनुभव का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए भी किया जा सके। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर आरसीबी को जरूर नजर रखनी चाहिए। रहमान आईपीएल में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उन्होंने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है।
केकेआर के निशाने पर कैमरन ग्रीन – कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए यह नीलामी खास हो सकती है। आंद्रे रसेल के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, केकेआर को एक ऐसे धाकड़ ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है जो मैच जिता सके। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन इस भूमिका के लिए एकदम फिट बैठते हैं। केकेआर के पास नीलामी में 64.30 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स है, इसलिए वे कैमरन ग्रीन पर बड़ी बोली लगाने की उम्मीद कर सकते हैं। ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।
मैट हेनरी पर लखनऊ का दांव? – लखनऊ सुपर जायंट्स को एक वर्ल्ड-क्लास विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, मैट हेनरी इस समय उनसे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। हेनरी को कैश-रिच लीग में लखनऊ के लिए खेलने का अनुभव भी है।
हसरंगा जाएंगे सनराइजर्स के पास? – सनराइजर्स हैदराबाद के पास कई वर्ल्ड-क्लास बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें एक ऐसे क्वालिटी स्पिनर की जरूरत है जो खुद मैच जिता सके और बल्लेबाजी में भी योगदान दे सके। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा SRH के लिए एकदम फिट बैठते हैं।
पंजाब की नजरें किसके ऊपर? – पंजाब किंग्स को आईपीएल 2026 की नीलामी में एक बैकअप विकेटकीपर और ओपनर की जरूरत है जो जोश इंगलिस की कमी को पूरा कर सके। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, जिन्होंने पहले सीएसके के लिए आईपीएल में खेला है, एक अच्छे बैकअप विकल्प हो सकते हैं।
डेविड मिलर की गुजरात में वापसी?-गुजरात टाइटन्स ने शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई को ट्रेड कर दिया है, जिसके बाद उन्हें एक भरोसेमंद मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश है। इस भूमिका के लिए, वे एक बार फिर डेविड मिलर पर नजरें गड़ा सकते हैं। मिलर 2022 से 2024 तक गुजरात का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।
सीएसके में पथिराना की वापसी – चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बात करें तो, उन्होंने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। लेकिन, यह उम्मीद की जा रही है कि वे नीलामी में उन्हें वापस साइन कर लेंगे। पथिराना अपनी यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते हैं और सीएसके के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं।
दिल्ली के निशाने पर रचिन रविंद्र – दिल्ली कैपिटल्स को एक ऐसे विदेशी ओपनर की तलाश है जो पारी को संभाल सके। न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र इस भूमिका के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं और फाफ डु प्लेसिस के लिए एक लंबे समय तक चलने वाले रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।
शाई होप पर राजस्थान की नजरें – राजस्थान रॉयल्स को अपनी टीम में एक भरोसेमंद नंबर 3 बल्लेबाज और एक बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान शाई होप इन दोनों भूमिकाओं के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं। होप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला है।
Home / Sports / IPL 2026 ऑक्शन में हर टीम के निशाने पर होंगे ये 1-1 खिलाड़ी, इन 10 प्लेयर्स के लिए मचेगा घमासान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website