फरवरी की 7 तारीख से लेकर 14 तक यूं तो प्रेमी जोड़ों के लिए हर दिन बहुत खास होता है। लेकिन प्यार के इस सप्ताह में मनाया जाने वाला पांचवां दिन यानी प्रॉमिस डे (Promise Day 2021) का हर कपल को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन कपल न केवल एक-दूसरे से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं बल्कि अपने रिलेशन को एक कदम आगे ले जाने के लिए ऐसे कई कसमे-वादे करते हैं, जो उनके रिश्ते की डोर को मजबूत बना दें। हालांकि, जहां हफ्ते की शुरुआत में फूलों का गुलदस्ता, चॉकलेट और टेडी देकर अपने पार्टनर को खुश किया जाता है, तो वहीं इस दिन को किसी गिफ्ट से नहीं बल्कि प्यार के शब्दों से सजाया जाता है। (Photos-Istock)
जैसे हो वैसे रहना : कहते हैं न कि एक खुशहाल और अच्छा रिश्ता वही है, जहां दो लोग एक-दूसरे को वैसे ही अपनाए जैसे कि वह हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर संग अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो उन्हें प्रॉमिस डे पर जरूर कहें कि ‘वह जैसे हैं हमेशा वैसे ही रहें।’ रिश्ते में आने का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पार्टनर को अपने हिसाब से ढालना शुरू कर दें। अगर आपको अपने जीवन साथी में कोई कमी नजर भी आ रही है तो उन्हें बताएं न कि उन्हें बातों ही बातों में बदलने की कोशिश करें। Propose Day: किसी ने अंगूठी पहनाकर तो किसी ने दिल की बात कहकर, टीवी की इन हसीनाओं का ऐसे लूटा दिल
हमारे बीच का बंधन कभी नहीं खराब होगा : इस बात में कोई दोराय नहीं कि जीवन के रास्ते में चलते वक्त निश्चित रूप ऐसी कई परिस्थितियों से आपका सामना होगा, जिनका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा। लेकिन इस दौरान हर कपल को संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए। हर कपल को एक-दूसरे से वादा करना चाहिए कि भले ही रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आएं, लेकिन हमारे बीच का बंधन कभी नहीं खराब होगा।
अपने रिश्ते को देंगे टाइम : आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अक्सर अपने रिश्ते को समय देना भूल जाते हैं। वह भूल जाते हैं कि कभी-कभार समय की कमी की वजह से भी उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से जरूर इस बात का वादा करें कि आप लाख बिजी होने के बाद भी एक-दूसरे के लिए समय निकालेंगे।
हमेशा एक-दूसरे का ध्यान रखेंगे : हर कपल को एक-दूसरे से यह प्रॉमिस जरूर करना चाहिए कि वह हमेशा एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रिश्ते में रहते हुए लोग एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन एक-दूसरे की केयर करना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से भी दो लोग के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। अगर आप एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो हमारा यकीन मानिए आपका रिश्ता दिन पर दिन बेहतर हो जाएगा। वजन कम करने की कोशिश कर रहा है पार्टनर, तो इन 4 तरीकों से करें उनकी मदद
हम एक टीम होंगे : पति-पत्नी का बंधन हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का खूबसूरत रिश्ता, कोई रिलेशन बिना टीमवर्क के आगे नहीं बढ़ सकता है। अगर आप वाकई में अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं तो एक-दूसरे के साथ-साथ खुद से भी यह वादा करें कि आप दोनों एक टीम की तरह अपने रिश्ते को चलाएंगे। यही नहीं, किचन की सफाई हो या घर के काम की कोई जिम्मेदारी आप दोनों हर काम में बराबर के भागीदार होंगे।