Wednesday , October 15 2025 2:12 AM
Home / Off- Beat / ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 20 प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति, जानें किस स्थान पर हैं PM

ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनिया के 20 प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति, जानें किस स्थान पर हैं PM


दुनिया के हर देश में शक्तियों के आधार पर कहीं राष्ट्रपति तो कहीं प्रधानमंत्री प्रमुख होते हैं। और हर देश की सरकार अपने राष्ट्र प्रमुख को वेतन, भत्ते भी देती है। कई देशों में राष्ट्रपति के राष्ट्र प्रमुख होते हुए भी वहां के प्रधानमंत्री को उनके बराबर तनख्वाह मिलती है। क्या आप जानते हैं कि राष्ट्र प्रमुखों को कितना वेतन मिलता है और दुनिया के वो कौन से शीर्ष 20 नेता (राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री) हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा वेतन मिलता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने प्रधानमंत्री छोटे से देश के हैं । आइए जानें दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले टॉप 20 राष्ट्रपति/प्रधानमंत्रियों के बारे में

20. एदुआर्द फिलिप

पद – प्रधानमंत्री, फ्रांस

वार्षिक वेतन – 2,20,505 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.57 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 40,145.94 अमेरिकी डॉलर (करीब 28.75 लाख रुपये) फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों राष्ट्र प्रमुख हैं। इनके पास प्रधानमंत्री फिलिप से ज्यादा अधिकार हैं। लेकिन दोनों की तनख्वाह लगभग बराबर है।
19. जिम्मी मोराल्स

पद – राष्ट्रपति, गौतमाला

वार्षिक वेतन – 2,27,099 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.62 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 7,421.29 अमेरिकी डॉलर (करीब 5.31 लाख रुपये)

18. लिओ वराडकर

पद – प्रधानमंत्री, आयरलैंड

वार्षिक वेतन – 2,34,447 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.67 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 66,548.10 अमेरिकी डॉलर (करीब 47.65 लाख रुपये)

17. कैटरीन जैकोब्स्दोतिर

पद – प्रधानमंत्री, आइसलैंड

वार्षिक वेतन – 2,42,619 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.73 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 49,704.76 अमेरिकी डॉलर (करीब 35.64 लाख रुपये) आइसलैंड में राष्ट्रपति की मूल वेतन प्रधानमंत्री से ज्यादा है। लेकिन अधिकार प्रधानमंत्री के पास ज्यादा हैं। राजनीति में आने से पहले कैटरीन का करियर मीडिया और शैक्षणिक क्षेत्र में रह चुका है।

16. स्टीफन लॉफेन

पद – प्रधानमंत्री, स्वीडन

वार्षिक वेतन – 2,44,615 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.75 करोड़ रुपये)
देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 46,519.75 अमेरिकी डॉलर (करीब 33.35 लाख रुपये) स्टीफन ने अपना करियर एक वेल्डर के रूप में शुरू किया था। लेकिन जल्द ही ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि के रूप में पहचान बना ली और राजनीति में आ गए।

15. मेट्टे फ्रेडेरिकसेन

पद – प्रधानमंत्री, डेनमार्क

वार्षिक वेतन – 2,49,774 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.79 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 46,329.81 अमेरिकी डॉलर (करीब 33.22 लाख रुपये) हालांकि डेनमार्क की रानी मार्ग्रेथ 2 को करीब 1.35 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 96.88 करोड़ रुपये) सैलरी मिलती है, लेकिन उनके पास कोई राजनितिक पद नहीं है। राजनीतिक तौर पर फिलहाल मेट्टे डेनमार्क प्रमुख हैं।
14. एड्रियन हस्लर

पद – प्रधानमंत्री, लिस्टेंस्टीन (यूरोपीय देश)

वार्षिक वेतन – 2,54,660 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.82 करोड़ रुपये) एड्रियन राजनीति में आने से पहले बैंकर थे।

13. सोफी विल्म्स पद

प्रधानमंत्री, बेल्जियम

वार्षिक वेतन – 2,62,964 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.88 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 42,497.40 अमेरिकी डॉलर (करीब 30.47 लाख रुपये) बेल्जियम लोगों पर दुनिया में सबसे ज्यादा आयकर लगाने वाला देश है।
12.जस्टिन ट्रूडो

पद – प्रधानमंत्री, कनाडा

वार्षिक वेतन – 2,67,041 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.91 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 44,134.80 अमेरिकी डॉलर (करीब 31.64 लाख रुपये)
11. सिरिल रामाफोसा

पद – राष्ट्रपति, दक्षिण अफ्रीका

वार्षिक वेतन – 2,73,470 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.96 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 12,317.97 अमेरिकी डॉलर (करीब 8.83 लाख रुपये)

10. जेवियर बेटल

पद – प्रधानमंत्री, लग्जमबर्ग

वार्षिक वेतन – 2,78,035 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.99 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 93,891.49 अमेरिकी डॉलर (करीब 67.32 लाख रुपये) अपने नेता प्रमुख को सबसे ज्यादा वेतन देने वाले शीर्ष 10 देशों में लग्जमबर्ग सबसे छोटा देश है। यहां के हर नागरिक के पास भी अच्छी खासी संपत्ति है।

9. ब्रिगिट बियर्लीन

पद – चांसलर, ऑस्ट्रिया

वार्षिक वेतन – 3,28,584 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.35 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 45,478.96 अमेरिकी डॉलर (करीब 32.61 लाख रुपये)

8. मोहम्मद औलद गजौनी

पद – राष्ट्रपति, मॉरिटानिया (अफ्रीकी देश)

वार्षिक वेतन – 3,30,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.36 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 3,655.37 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.62 लाख रुपये) मॉरिटानिया के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। दोनों देशों का नेतृत्व भी मजबूत है। लेकिन जीडीपी के मामले में चीन मॉरिटानिया से करीब 2,400 गुना आगे है। फिर भी चीनी राष्ट्रपति और मॉरिटानिया के राष्ट्रपति की कमाई में ज्यादा अंतर नहीं है।

7. जेसिंडा अर्डर्न

पद – प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड

वार्षिक वेतन – 3,39,862 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.43 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 35,244.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 25.27 लाख रुपये)

6. एंजेला मर्केल

पद – चांसलर, जर्मनी

वार्षिक वेतन – 3,69,727 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.65 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 46,719.29 अमेरिकी डॉलर (करीब 33.50 लाख रुपये) एंजेला मर्केल दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला मानी जाती हैं। वह 2005 से जर्मनी में चांसलर के पद पर बनी हुई हैं। उनकी सैलरी जर्मन नागरिकों के औसत वेतन से करीब आठ गुना ज्यादा है।

PunjabKesari

5. स्कॉट मॉरिसन

पद – प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया

वार्षिक वेतन – 3,78,415 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.71 करोड़ रुपये)

देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 46,554.63 अमेरिकी डॉलर (करीब 33.38 लाख रुपये) वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्र प्रमुख महारानी एलिजाबेथ 2 हैं। लेकिन अहम शक्तियां गवर्नर जनरल के पास हैं। हालांकि इस पद पर चुनाव नहीं होता। प्रधानमंत्री की सिफारिश पर महारानी गवर्नर जनरल को नियुक्त करती हैं। इनका वेतन प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है। फिलहाल गवर्नर जनरल डेविड हर्ले हैं। इनकी सालाना तनख्वाह 4.95 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.55 करोड़ रुपये) है।

4. डोनाल्ड ट्रंप

पद – राष्ट्रपति, अमेरिका

वार्षिक वेतन – 4,00,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 2.86 करोड़ रुपये)
देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 54,440.90 अमेरिकी डॉलर (करीब 39.03 लाख रुपये) एक रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अपनी पूरी सैलरी दान कर देते हैं, क्योंकि उन्होंने इसका वादा किया था।
3. उली मौरर

पद – राष्ट्रपति, स्विट्जरलैंड

वार्षिक वेतन – 4,82,958 अमेरिकी डॉलर (करीब 3.46 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 56,473.64 अमेरिकी डॉलर (करीब 40.49 लाख रुपये)

2. कैरी लैम

पद – चीफ एग्जीक्यूटिव, हॉन्ग कॉन्ग

वार्षिक वेतन – 5,68,400 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.07 करोड़ रुपये) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 57,081.14 अमेरिकी डॉलर (करीब 40.93 लाख रुपये)

1. ली सियन लूंग

पद – प्रधानमंत्री, सिंगापुर

वार्षिक वेतन – 16,10,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 11.54 करोड़ रुपए) देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी – 57,081.14 अमेरिकी डॉलर (करीब 62.25 लाख रुपये)