
एटलांटा: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक 67 के नाना और 11 महीने की नाती की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इन्हें दुनिया के सबसे ताकतवर लोग कहा जा रहा है। जानकारी मुताबिक नाना एलेन और नाती कोल्बी दोनों ही दिल की बीमारी से लड़ रहा है। एलेन की दो हार्ट सर्जरी हो चुकी है। 18 स्टेंट लगे हैं। दिल सिर्फ 10% काम करता है।
वहीं 11 माह का बेटा कोल्बी भी दिल की बीमारी से लड़ रहा है। जब वो 4 माह का था तो उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। उसे किडनी की भी प्रॉब्लम है। उसके 7 महीने अस्पताल में ही बीते। एलेन की बेटी और कोल्बी की मां ब्रैंडी ने 30 मई को यह फोटो फेसबुक अपलोड की थी। ब्रैंडी ने लिखा इस तस्वीर को देखकर मैं रो पड़ी थी और इसे लिखते हुए भी भावुक हूं। उसने लिखा कि पिता की जिंदगी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और बेटे की तो शुरू ही हुई है। दोनों रोज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website