
-दूसरों की तरह आप भी मनचाहा हेयर स्टाइल रखना चाहती हैं लेकिन बाल इतने पतले हैं कि ज्यादा कुछ ट्राई कर नहीं पाती हैं। तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो प्राकृतिक रूप से आपके बालों को घना, मोटा और मजबूत बनाने में सहायता करेंगे…
-यदि आप अपने बालों बालों को घना (Thick Hair) बनाने के लिए आप पहले ही बहुत पैसा बर्बाद कर चुके हैं। लेकिन बालों का झाड़ना और टूटना कम नहीं हो रहा है (Control Hair Fall) तो एक बार इन नैचरल टिप्स को जरूर ट्राई करें। क्योंकि पूरी तरह केमिकल फ्री होते हुए भी ये नुस्खे सदियों से उपयोग किए जा रहे हैं…
करी पत्ता से घने बनते हैं बाल :
-करी पत्ता बालों के लिए बहुत लाभकारी है। इसके नियमित इस्तेमाल से शैम्पू की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे खाने और लगाने दोनों तरीकों से लाभ पहुंचता है। करी पत्ता में भरपूर मात्रा में विटामिन A, B, C और E पाया जाता है। यह बालों से डस्ट हटाने का काम करता है और बालों को घना बनाता है।
-इसके एंटीऑक्सिडेंट गुण बालों को मजबूत बनाकर उन्हें गिरने से बचाता है। इसकी चटनी बनाकर खा सकते हैं। भोजन में तड़का लगाकर खा सकते हैं या फिर इसे कच्चा भी खया जा सकता है। यह हर तरह से लाभकारी होता है।
करी पत्ता हेयर पैक विधि -करी पत्ता की कुछ पत्तियों को लेकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को हेयर पैक की तरह लगा लें। 20 मिनट के बाद इसे धो लें। इसके बाद शैंपू या कंडीशनर न करें। सप्ताह में एक बार इसे जरूर लगाएं और फर्क देखें।
अंडे की जर्दी से बाल होंगे घने : -अंडे की जर्दी या एग योक बालों को घना करने में सहायक है। इसमें कई तरह के खनिज पदार्थ और वसा पाया जाता है। जोकि बालों को सिल्की और स्मूद बनाता है। यदि आप कोलेस्ट्रोल से बचने के लिए इसे नहीं खाते हैं तो इसे बालों में लगा लें। इसे लगाना भी आसान है।
एग योक की मसाज विधि -एक बाउल में अंडे की जर्दी को एक चम्मच हेयर ऑयल के साथ मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। हलके-हलके हाथों से स्कैल्प में मसाज करें।
-हेयर ऑयल की जगह इसे दूध. दही, हेयर ऑयल या हिना के साथ भी लगाया जा सकता है। इसकी बदबू दूर करने के लिए लेमन ग्रास एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। लेमन ग्रास ऑयल बालों को घना करने में मदद करता है।
ऐसे बनाए नैचरल कंडीशनर :
-एलोवेरा बालों और स्किन दोनों के लिए वरदान है। इसमें विटामिन-A, विटामिन-B 12, विटामिन-C और विटामिन-E भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करने से बाल और त्वचा को लाभ पहुंचता है।
एलोवेरा कंडीशनर -ताजा एलोवेरा लेकर उसका पल्प यानी गूदा निकाल लें। इसे शैंपू करने के बाद कंडीशनर की तरह लगाएं। बालो टूटने कम हो जाएंगे और वे घने दिखने लगेंगे।
-यदि आपका स्कैल्प बहुत ऑयली है, तब एलोवेरा आपके लिए बहुत अच्छा है। गर्मियों में यह आपके स्कैल्प को ठंडक देने एक अलावा खुजली की समस्या को भी कम करेगा।
आवंला हेयर पैक : -आंवला ऐसा फल है, जो खाने और लगाने दोनों के काम आता है। इसे सुबह खाली पेट खाने से सर्दी-जुकाम और नजले की दिक्कत कम होती है। वहीं इसे बालों में लगाने से बाल घने और मुलायम हो जाते हैं।
-इसमें मौजूद विटामिन-C बालों के एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है। आंवले में एंटीइंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जोकि बालों के लिए टॉनिक का काम करता है। यह बालों को काला-घना और चमकदार बनाता है।
आंवला हेयर पैक विधि: कच्चे आंवले और करी पत्ता को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर रखें। सिर धोने के बाद दो बूंद नारियल तेल की कंडीशनर की तरह बालों की जड़ों में लगा लें।
बालों को मोटा करने में मददगार है मेथी दाना
-आयुर्वेद में मेथी को बालों के लिए गुणकारी माना गया है। यह बालों को घना करने और उन्हें झड़ने से रोकती है। मेथी बालों से डैंड्रफ दूर करती है। इसमें पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड होता है। जो कि बालों के काफी फायदेमंद है। चाहें तो इसके 8-10 दाने भिगोकर रोजाना खाएं या फिर इसका हेयर पैक लगाएं।
मेथी हेयर पैक विधि -अपने बालों की लेंथ को ध्यान में रखकर मेथी दाने को रातभर भिगोकर रख लें। जब भी इसे लगाना हो मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक छोटा चम्मच नींबू का रस दाल लें। अब इसे हेयर पैक की तरह बालों में लगाकर रखें। सूखने के बाद इसे साफ़ पानी से धो लें।
इन बातों का रखें ध्यान : 1. सप्ताह या 15 दिन में ही बालों को शैंपू करें। ध्यान रहे कि आपका शैंपू केमिकल फ्री हो।
2. 15 दिन में एक बार बालों की अच्छे से चंपी करें। इसके बाद बालों को स्टीम जरूर दें।
3. स्टीम के बाद बालों को हेयर पैक से कवर करें।
4. बालों को घना करने के लिए सरसों या आंवला का तेल बेहतरीन माना गया है। चाहें तो इन्हें मिलाकर भी लगा सकते हैं।
5. हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर के लगातार इस्तेमाल से बचें।
6. फैंसी हेयर जेल बालों के लिए घातक होते हैं।
7. टाइट छोटी या पोनिटेल से बाल टूटते हैं।
8. हेड वॉश के बाद बालों में विटामिन E के एक कैप्सूल को कोकोनट ऑयल की कुछ बूंदों के साथ मिक्स करके लगाएं।
9. खानपान का खयाल रखें। विटामिन-B12 युक्त आहार लें। यह बालों के लिए आवश्यक पोषक तत्व है।
10. दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं।
Home / Lifestyle / बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में मददगार हैं ये आसान घरेलू तरीके, सिर्फ 2 बार में दिखता है असर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website