Saturday , July 27 2024 4:02 PM
Home / Off- Beat / मौत की दहलीज पर खड़े लोगों को पहचान जाती है ये बिल्ली

मौत की दहलीज पर खड़े लोगों को पहचान जाती है ये बिल्ली

11
माना जाता है कि जानवरों का सिक्स सेंस इंसानों की तुलना में काफी ज्यादा मजबूत होता है। इसलिए किसी भी जानवर को आने वाली आपदाओं का पहले ही आभास हो जाता है और अपने-अपने तरीके से जानवर होने वाली घटनाओं के बारे में सभी सचेत भी करते हैं। भले ही हम उनके भाव को समझे या नहीं समझे सके।
ऐसा ही गजब का सिक्स सेंस अमेरिका की एक बिल्ली में भी देखने को मिला। अमेरिका के वर्जिनिया अस्पताल में रहने वाली बिल्ली, जिसे लोग ‘टॉम’ के नाम से जानते है। ये बिल्ली वहां के अस्पताल की जान बन चुकी है और अस्पताल में रहने वाले कर्मचारियों का मानना है कि टॉम का सिक्स सेंस काफी मजबूत है।
उसे आने वाली विपदाओं के साथ मौत का आभास फौरन ही हो जाता है। अस्पताल के मरीजों की मौत का अंदाजा वहां सबसे पहले उस बिल्ली को ही होता है, जिसे वो अपने तरीके से ज़ाहिर भी करती है। वो बिल्ली उस व्यक्ति के करीब जाकर बैठ जाती है, जिसकी मौत बेहद करीब होती है। वो उस मरने वाले मरीज को पहचान कर उसके आखिरी पल के कुछ घंटे उसके पास पंहुचकर बिताती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *