Wednesday , October 15 2025 3:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शादी, आमिर और सनी लियोनी समेत पहुंचे ये स्टार्स

शादी, आमिर और सनी लियोनी समेत पहुंचे ये स्टार्स


डायरेक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने बॉयफ्रेंड वेदांत से शादी कर ली। उन्होंने 11 जून को परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। जयमाला सेरिमनी के बाद कृष्णा भट्ट और वेदांत ने एक साथ पोज दिए। कृष्णा और वेदांत ने दिसंबर 2022 में सगाई की थी। कृष्णा की शादी की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही थी, और अब आखिरकार वह और वेदांत एक-दूसरे के हो ही गए।
आमिर खान, बॉबी देओल, सनी लियोनी पहुंचीं – आमिर के अलावा और जो सेलेब्स शादी में मेहमान बने, उनमें सनी लियोनी, बॉबी देओल, कुणाल कपूर, पूजा भट्ट, संदीपा धर और अविका गौर शामिल थीं। सनी लियोनी पति और बच्चों के साथ कृष्णा भट्ट की शादी में पहुंची थीं। वहीं पूजा भट्ट, पापा महेश भट्ट और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ शादी में पहुंची थीं। कृष्णा और वेदांत की शादी की रस्मों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी चर्चा हो रही है।