
हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी ‘जेम्ड बॉन्ड’ की 26वें इंस्टॉलमेंट को लेकर चर्चा खूब हो रही है। डेनियर क्रेग की रिटायरमेंट की खबरों के बाद इस फिल्म के लिए ज़ेन ज़ी वाले तीन कलाकारों के नाम इस वक्त इंटरनेट पर छाए हैं।
हॉलीवुड की फेमस और धांसू फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक ‘जेम्ड बॉन्ड’ की 26वीं सीरीज के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। अगली फिल्म का निर्देशन कनाडाई फिल्म डायरेक्टर, राइटर और प्रड्यूसर डेनिस विलेन्यूवे करने जा रहे हैं। डेनिस ने ‘ड्यून’ और ‘ब्लेड रनर 2049’ के साथ-साथ थ्रिलर फिल्म ‘प्रिजनर्स’ के लिए भी खूब जाने जाते हैं। इसी के साथ इस फिल्म को लेकर 007 की भूमिका में अगले चेहरे की तलाश और भी तेज़ हो गई है।
याद दिला दें कि बॉन्ड यूनिवर्स रिलीज की ये 26वां इंस्टॉलमेंट है। इस फिल्म को लेकर चर्चा है कि ये 2028 में रिलीज होनेवाली है। ‘वरायटी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए ‘जेन-जेड’ से तीन नाम ऐसे हैं जिन्हें लेकर चर्चा हो रही है कि ये बॉन्ड की विरासत को अच्छी चरह से संभाल पाएंगे। वहीं Amazon ने अगले 007 एक्टर के लिए दो खास ज़रूरतें रखी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website