Friday , July 25 2025 1:49 PM
Home / News / महिला के साथ एेसी हरकत करना चोर को पड़ा भारी

महिला के साथ एेसी हरकत करना चोर को पड़ा भारी


मॉस्को: चोर चोरी करते समय चाहे जितनी भी चालाकी दिखाए लेकिन कई बार उसकी चालाकी उस पर ही भारी पड़ जाती है। एेसी ही एक घटना रूस में देखने को मिली।
दरअसल साउथ ईस्‍ट रशिया के नाकोढाका इलाके में एक महिला फुटपाथ पर चल रही थी। एक चोर काफी देर से उसका पीछा कर रहा था और सड़क पर सन्‍नाटा देख चोर ने महिला के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। चोर के छूते ही महिला ने खुद ही उसका हाथ पकड़ लिया और उसे सड़क पर गिरा दिया।
इस घटना का पूरा वीडियो वहां मौजद एक शख्‍स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। महिला ने चोर का हाथ पकड़कर उसे इतनी तेजी से घुमाया कि वह गोल-गोल घूमने लगा और सड़क पर गिर पड़ा। महिला का गुस्‍सा यहीं शांत नहीं हुआ, उसने चोर के मुंह पर जमकर तमाचे जड़े। फिर क्या था, चोर खुद ही मदद की गुहार लगाने लगा और पास से जा रही कार में बैठे शख्‍स से उसने जब मदद मांगी तो उस शख्स ने भी उसकी मदद नहीं की।