कजाकिस्तान की 17 साल की सबीना अलतिनबेकोवा इन दिनों सुर्खियों में है। यूं तो सबीना अलतिनबेकोवा वॉलीबॉल की खिलाड़ी है लेकिन चर्चे उसके खेल के नहीं बल्कि उसकी बला की खूबसूरती के हैं। सोशल मीडिया पर 6 फुट लंबी इस युवा खिलाड़ी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बन गई हैं।
पिछले हफ्ते उन्होंने ताइपेई में हुए एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कजाखस्तान की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया था। सबीना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर की गिनती बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं और ट्विटर पर भी लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं। यूजर्स ट्विटर पर सबीना की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि सबीना ‘टू क्यूट टु प्ले वॉलीबॉल’ हैं, यानी इतनी क्यूट कि उन्हें वॉलीबॉल का थकाऊ खेल उनके लिए फिट नहीं है।