
भारत में स्मार्टफोन की बड़ी मार्केट है। इसी वजह से सरकार लगातार नए फैसले लेती रहती है। अभी एक बार फिर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद मोबाइल फोन की कीमत कम हो सकती है। दरअसल सरकार चाहती है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा मैनुफैक्चरिंग हो और इसको लेकर लगातार नए कदम उठाए जाते रहे हैं। अब एक बार फिर सरकार ने ऐसा ही फैसला लिया है।
भारत सरकार ने मोबाइल फोन पार्ट्स पर आयात कर को 15% से घटाकर 10% कर दिया है। इसकी मदद से स्मार्टफोन की कीमत भी काफी कम हो जाएगी। क्योंकि एक बार लागू होने के बाद स्मार्टफोन की बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडिल कवर, मेन लैंस, बैक कवर, जीएसएम एंटीना, पीयू केस, सीलिंग गैस किट, सिम सॉकेट,स्क्रू और अन्य सामान सस्ते होंगे। इन्हीं की मदद से स्मार्टफोन बनकर तैयार होता है। भारत में स्मार्टफोन ज्यादा असेंबल होंगे तो इससे चीन को नुकसान हो सकता है। क्योंकि अभी तक ज्यादातर स्मार्टफोन के मैनुफैक्चरिंग प्लांट चीन में ही हैं।
ये फैसला ऐसे समय में आया है जब लंबे समय से आयात कर को कम करने की मांग हो रही है। अब इसकी मदद से मोबाइल फोन्स की कीमत में भी काफी असर देखने को मिलेगा। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने इस महीने की शुरुआत में सरकार को सुझाव भी दिया था। संस्था ने कहा था कि सरकार को आयात कर को लेकर विचार करना चाहिए। कुछ कंपोनेंट पर तो टैक्स को जीरो तक करने के लिए कहा गया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website