बॉलीवुड में अभी तक शाहरुख खान सबसे अमीर शख्स बताए जा रहे थे। मगर ये सच नहीं। उन्हें अमीरी के मामले में एक जाने-माने व्यक्ति ने पछाड़ दिया है। वह न डायरेक्टर है और न ही एक्टर। जानिए कौन।
बीते दिनों हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हुई थी, जिसमें शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर बताए गए थे। उनकी 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी गई थी। इसके बाद जूही चावला 7,790 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ दूसरे नंबर पर और 2,160 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ऋतिक रोशन तीसरे नंबर पर थे। लेकिन अब इन सबसे ज्यादा अमीर एक शख्स है, जिसकी संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। यानी उसने किंग खान को भी पछाड़ दिया है। उस शख्स न तो कभी एक्टिंग की और न ही डायरेक्शन और न ही किसी मूवी में वह नजर आए। आइए बताते हैं उनके बारे में।
दरअसल, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 औ फोर्ब्स के मुताबिक, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर है, वह एक प्रोड्सर है, एक बिजनेसमैन हैं, जिनका नाम रोनी स्क्रूवाला है। उनकी नेट वर्थ 1.5 बिलियन डॉलर यानी 13,300 करोड़ रुपये के करीब है। उन्होंने शाहरुख खान को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Home / Entertainment / Bollywood / ओ बेटे! शाहरुख खान से भी ज्यादा अमीर है बॉलीवुड का ये आदमी, ₹13,300,00,00,000 करोड़ नेट वर्थ, दे चुका है कई हिट