
पेशावर: कुछ दिनों पहले मजाक-मजाक में पाकिस्तान की भ्रष्ट राजनीति की धज्जियां उड़ा कर एक बच्ची रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गई थी। अब एक और पाकिस्तानी बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस बच्चे का गुस्सैल अंदाज वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी उस पर प्यार आ जाएगा। बच्चा स्कूल ड्रेस और गोल चश्मा पहने हुए है, जो हैरी पॉटर की याद दिलाता है। वीडियो को ‘Karachi-The City Of Lights’ नाम से फेसबुक पर शेयर किया गया है। यह काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल वीडियो में बच्चा एक महिला से अपना बैग वापस मांगता दिख रहा है।
जब वह महिला उसको बैग देने से मना करती है तो वह उसे धमकाता है। वो उस महिला को उंगली दिखाते हुए कहता है- “दे वापस… दोगे.. कैसे नहीं दोगे..।” फिर महिला उससे कहती है- “प्यार से मांगो.. रिक्वेस्ट करो.. तो दे दूंगी।” लेकिन फिर भी बच्चा नहीं मानता और वह गुस्से वाला एक्सप्रेशन्स देता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website