Wednesday , October 15 2025 2:24 PM
Home / Off- Beat / इस कपल ने तार के सहारे हवा में लटक कर की शादी, तस्वीरें देख थम जाएंगी सांसें

इस कपल ने तार के सहारे हवा में लटक कर की शादी, तस्वीरें देख थम जाएंगी सांसें


कुछ लोगों पर अजीबो-गरीब काम करने का जुनून सवार होता और वे इसके लिए किसी भी हद तक खतरा मोल लेने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही कपल का मामला सामने जिसे अनोखा तरीके से शादी करने का जुनून सवार था ।
एडवेंचर्स शादी का जुनून पूरा करने के लिए इस कपल ने खतरे की परवाह नहींकी और हवा में लटक कर सारी रस्मों को अंजाम दिया। ये अनोखी शादी जर्मनी में हुई जिसकी सांसें थाम देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, कपल ने तार के सहारे हवा में लटक कर शादी की सभी रस्में पूरी की। दुल्हन का नाम एना ट्रेबर है और वो पेशे से एक हाई-वायर आर्टिस्ट हैं। एना तार और रस्सियों पर स्टंट करती हैं। उनके पति का नाम स्वेन लियन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एना के पिता जॉन ट्रेबर भी एक हाई-वायर आर्टिस्ट हैं।
रस्सी के ऊपर झूले को एक ओर से दूसरी ओर ले जाने का काम उन्होंने ही किया है। शादी में आए मेहमान भी ऐसा नजारा देख कर आश्चर्यचकित थे। वहीं, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोग एना (दुल्हन) और स्वेन (दूल्हा) की हिम्मत की तारीफ खूब तारीफ कर रहे हैं और कुछ लोग इसे पागलपन की हद है।