Tuesday , July 1 2025 11:53 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘इंसेप्शन’ के इस निर्देशक का है अमिताभ बच्चन को इंतजार

‘इंसेप्शन’ के इस निर्देशक का है अमिताभ बच्चन को इंतजार


हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया है कि मशहूर लेखक और निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन जल्द भारत आने वाले हैं।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग और ट्विटर पर लिखा है कि ”डंककिर्क” के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन जिन्होंने फिल्ममेकिंग के आर्ट को बेहतरीन तरीके से ”इंसेप्शन” और ”द डार्क नाइट” ट्रायलॉजी बनाकर प्रस्तुत की, वो भारत आ रहे हैं। ‘बिग बी’ ने एक कंपनी का जिक्र किया, जिसकी नई फेसेलिटी के लिए क्रिस्टोफर भारत आ रहे हैं। इसके बारे में अमिताभ ने लिखा कि, हॉलीवुड, फिल्म पर फिर से स्विच कर रहा है। आपको बता दें कि, पहली बार क्रिस्टोफर नोलन भारत आ रहे हैं। 2014 में एक बार ख़बर आई थी कि क्रिस्टोफर आईआईटी मुंबई के एक इवेंट में शामिल होंगे, लेकिन ख़बर यह बाद में अफवाह साबित हुई थी।
फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अमिताभ ने 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई है। खास बात यह भी है कि, इस फिल्म के जरिए अमिताभ और ऋषि कपूर 26 साल बाद फिर बिग स्क्रीन शेयर करेंगे। उनकी एक और फिल्म ‘ठग्स अॉफ हिंदोस्तान’ इस साल रिलीज़ होगी, जिसमें भी अमिताभ की अहम भूमिका है। इस फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं।