सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आए दिन कुछ नया वायरल हो ही जाता है। इसी कड़ी में आजकल सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के एक हाथी का हेयरस्टाइल तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।
इस हाथ ही 2003 में इस हाथी को केरल के राजगोपालास्वामी मंदिर में लाया गया था। उसके बाद महावत एस राजगोपाल ने इसकी शानदार हेयरस्टाइल की जिसके बाद से यह फेमस हो गया। इस हाथी की खास रखरखाव और देखभाल करनी पड़ती है। महावत हाथी के सूड़ पर अच्छी सजावट करके रखता है. वह उसे दिन में तीन बार नहलाता है और उसके बाल की स्टाइलिंग करता है। इस हाथी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है।
Home / Off- Beat / इस हाथी के हेयरस्टाइल ने लाखों लोगों को बनाया अपना दीवाना, तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका