
शाहरुख खान का एक जबरा फैन ऐसा है, जो 35 दिन से उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर बैठा है। यहां तक कि 35 दिन से अपना काम-धंधा भी बंद कर दिया है। फैन का कहना है कि अब शाहरुख से मिलना उसका जुनून बन गया है, और मिलकर ही जाएगा। देखिए वीडियो:
फैंस अपने स्टार्स के लिए क्या कर जाते हैं और किस हद तक जा सकते हैं, इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने को बेताब फैंस उनके घर के बाहर भी जम जाते हैं। कुछ ऐसा ही शाहरुख खान के एक फैन ने किया है, जो चर्चा में है। शाहरुख का यह फैन पिछले 35 दिन से उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर डेरा डाले हुए है। इस फैन का नाम शेख मोहम्मद अंसारी है। वह शाहरुख से मिलने की चाह लिए 35 दिन पहले झारखंड से मुंबई आया और अब भी किंग खान से मिलने के इंतजार में है।
Shah Rukh Khan के ‘मन्नत’ के बाहर रोज ही फैंस का जमावड़ा लगा रहता है। खास मौकों पर तो सैंकड़ों फैंस एक्टर के घर के बाहर जमा हो जाते हैं। कोई शाहरुख के साथ फोटो क्लिक करता है, तो कोई उनके लिए गिफ्ट लेकर पहुंचता है। पर शेख मोहम्मद अंसारी तो डट गए हैं कि उन्हें शाहरुख से मिलना ही है। तभी तो वह 35 दिन से ‘मन्नत’ के बाहर बैठे हैं।
शेख मोहम्मद ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ से बातचीत में बताया कि झारखंड में उनका खुद का काम है और अपने बिजनेस को कुछ दिन बंद करके वह शाहरुख खान से मिलने आए हैं। वह बोले, ‘शाहरुख मेरे फेवरेट हीरो हैं। मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। मैं उनसे मिलना चाहता हूं। उनसे मिलना सबसे बड़ी जीत है। मैंने पिछले 35 दिन से अपना काम-धंधा बंद किया हुआ है, और अब उनसे (शाहरुख खान) मिलने के तुरंत बाद चला जाऊंगा। यह अब एक जुनून बन गया है। अगर मैं उनसे मिलूं तो मैं जीत जाऊंगा।’
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान अब फिल्म ‘द किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं। साथ ही अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह साल 1994 में आई फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ का हिंदी रीमेक है। इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे।
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरुख खान से मिलने के लिए 35 दिन से ‘मन्नत’ के बाहर बैठा है यह फैन, बोला- उनसे मिलना मेरा जुनून
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website