Thursday , March 13 2025 10:39 AM
Home / News / India / इस फ्लाइट में मिलती है बची हुई शराब, Video में देखें सच्चाई

इस फ्लाइट में मिलती है बची हुई शराब, Video में देखें सच्चाई


नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एयर होस्टेस काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल फ्लाइट में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने देखा कि एक एयरहोस्टेस यात्री द्वारा इस्तेमाल की गई शैम्पेन को फिर से बोतल में भर रही है। रूसी यात्री येवगेनेय कैमोव ने एयर होस्टेस की इस हरकत को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया, इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वीडियो के साथ उसने लिखा कि मैंने अनजाने में ही इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया, उस समय तो मैंने ध्यान भी नहीं दिया कि ये एयर होस्टेस किसी पैसेंजर के बचे हुए शैम्पेन को वापस बोतल में डाल रही है, उसने लिखा कि क्या एयरलाइंस में ये अमूमन होता रहता है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एमिरेट्स एयरलाइंस की काफी आलोचना हो रही है। लेकिन कई लोगों ने फ्लाइट अटेंडेंट को सही ठहराया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि लोगों का विश्वास तोडऩे के लिए इस फ्लाइट अटेंडेंट पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि अपना काम करने के लिए इस अटेंडेंट की तारीफ की जानी चाहिए।