Tuesday , December 23 2025 2:12 AM
Home / News / इमरान के ऑफिस में घुसी ये लड़की, PM की कुर्सी पर बैठ दिखाई अदाएं ( Video Viral)

इमरान के ऑफिस में घुसी ये लड़की, PM की कुर्सी पर बैठ दिखाई अदाएं ( Video Viral)


सोशल मीडिया पर अपने Tik Tok के कारण चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी गर्ल हरीम शाह एक बार फिर सुर्खियों में है। हरीम का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम में शूट किया है । इस वीडियो को शेयर कर लोग पाकिस्तान की इमरान सरकार की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं।

Tik Tok गर्ल इस वीडियो में हाई-सिक्यॉरिटी वाले पाकिस्तान के विदेश मत्रालय के कॉन्फ्रेंस रूम में मस्ती में घूमती-फिरती दिख रही हैं। हरीम थोड़ी देर बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर अदाएं दिखाती हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में पंजाबी और हिंदी गानों की धुन सुनाई दे रही है। हरीम का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया यूजर्स ने आलोचना करना शुरू कर दी।
वहीं, वीडियो को देख पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हरीम शाह का कहना है कि वह इजाजत लेकर ही मंत्रालय के ऑफिस में दाखिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि अगर नियमों के खिलाफ था तो अधिकारियों को उन्हें वीडियो बनाने की इजाजत नहीं देनी थी।