Friday , March 14 2025 4:29 PM
Home / Off- Beat / ऐसे बना रही थीं लोगों को बेवकूफ, प्रैंक वीडियो ने मुश्किल में डाला!

ऐसे बना रही थीं लोगों को बेवकूफ, प्रैंक वीडियो ने मुश्किल में डाला!


जब महिला ने लगाया फेक मास्क : कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके बावजूद दुनिया भर में बहुत से लोग मास्क पहनने से बचते नजर आते हैं, जिसके चलते संक्रमण आसानी से फैल रहा है। इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक महिला का प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो असली मास्क पहनने की बजाय मुंह पर पेंट से मास्क बनाकर लोगों के बीच घूमती नजर आ रही है। हालांकि, मामला वायरल होने के बाद अधिकारियों ने एक्शन लिया और कथिततौर पर दोनों का पासपोर्ट जब्त कर दिया!
क्या है वीडियो में? : इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि पहले महिला बिना मास्क के मॉल में जाने की कोशिश करती है। मास्क न पहनने के कारण सिक्योरिटी गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देता। इसके बाद महिला रंग से मुंह पर सर्जिकल मास्क पेंट करती है जो दिखने में बिलकुल असली लगता है। फिर वह गार्ड को बेवकूफ बनाकर सुपरमार्किट में घुस जाते हैं और लोगों के रिएक्शन्स कैमरे में कैद करने लगते हैं।
मामला है क्या? : यह मामला इंडोनेशिया के बाली का है। हाल ही जहां दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के पासपोर्ट जब्त किए गए। क्योंकि लोगों को वेबकूफ बनाने के लिए महिला असली मास्क पहनने की बजाय मुंह पर नीले पेंट से मास्क बनाकर सुपरमार्केट में घूम रही थी। जब वो सुपरमार्केट में टहल रही थीं तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया और मामला वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई। इन इन्फ्लुएंसर का नाम जोश पालर लिन और लीया बताया गया।