Sunday , September 8 2024 1:07 PM
Home / News / पाकिस्‍तान में वायरल हुई अरबपति मुकेश अंबानी की यह तस्‍वीर, जानें कौन है ये पाकिस्‍तानी महिला, विवादों से भी नाता

पाकिस्‍तान में वायरल हुई अरबपति मुकेश अंबानी की यह तस्‍वीर, जानें कौन है ये पाकिस्‍तानी महिला, विवादों से भी नाता


भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की एक तस्‍वीर इन दिनों पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस तस्‍वीर में पाकिस्‍तान की नेता शर्मिला फारुकी नजर आ रही हैं जो बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता हैं। शर्मिला और मुकेश अंबानी की यह मुलाकात पेरिस में डिज्‍नीलैंड में हुई थी।
पाकिस्‍तान में भारतीय अरबपति और रिलायंस इंड्रस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार की एक तस्‍वीर अब सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस तस्‍वीर में पाकिस्‍तान की एक महिला नेता साथ नजर आ रही हैं। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इस महिला नेता का नाम शर्मिला फारुकी है और वह बिलावल भुट्टो की पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी की नेता हैं। इस तस्‍वीर में शर्मिला के साथ उनके पति हसन शेख तथा बच्‍चे भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्‍वीर फ्रांस की राजधानी पेरिस के डिज्‍नीलैंड की है। यह तस्‍वीर अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही है।
शर्मिला फारुकी ने इस तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है। इसका कैप्‍शन लिखा ‘मुकेश अंबानी के साथ’। इस तस्‍वीर में मुकेश अंबानी अपनी पोती के साथ नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी और पाकिस्‍तानी महिला नेता की मुलाकात संयोगवश डिज्‍नीलैंड में घुमते हुए हो गई। दोनों ही लोग बच्‍चों के साथ वहां घूमने पहुंचे थे। अनंत अंबानी की शादी के बाद मुकेश अंबानी इन दिनों पेरिस में हैं। मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्‍नी नीता और बेटी इशा अंबानी भी फ्रांस पहुंची हैं। वे पेरिस ओलंपिक के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
ईशा अंबानी के साथ शर्मिला ने ली सेल्‍फी – शर्मिला ने इशा के साथ भी एक सेल्‍फी शेयर की है। शर्मिला का जन्‍म पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में 25 जनवरी 1978 को हुआ था। वह सिंध विधानसभा के लिए दो बार चुनी गईं। शर्मिला का पूरा परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। वह पाकिस्‍तान के पूर्व वित्‍त मंत्री एन एम उकाली की नातिन हैं। उनके चाचा सलमान फारुकी पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी के काफी करीबी माने जाते हैं। शर्मिला के पिता उस्‍मान फारुकी भी पीपीपी के नेता थे। उनका साल 2021 में निधन हो गया था।
शर्मिला फारुकी का परिवार पाकिस्‍तान में कई विवादों में घिरा रहा है। उन पर आरोप है कि पाकिस्‍तान स्‍टील म‍िल से 1.95 अरब डॉलर का गबन किया गया। शर्मिला ने एमबीए किया है और कानून में भी उनके पास डिग्री है। उन्‍होंने साल 2023 में पीएचडी भी की। शर्मिल के पति हशाम एक निवेश बैंकर रह चुके हैं और अब आसिफ अली जरदारी को सलाह देने का काम करते हैं। साल 2015 में शर्मिला की शादी भी बहुत शाही अंदाज में हुई थी और पूरा कार्यक्रम 15 दिनों तक चला था। इसे पाकिस्‍तान की सबसे महंगी शादियों में गिना जाता है। इनकी शादी में सुखबीर सिंह पहुंचे थे। उनका एक 6 साल का बेटा भी है।