Wednesday , October 15 2025 11:27 AM
Home / Entertainment / Bollywood / लाइमलाइट से काफी दूर हैं सैफ की ये बहन, इतने करोड़ की संपति की है मालकिन

लाइमलाइट से काफी दूर हैं सैफ की ये बहन, इतने करोड़ की संपति की है मालकिन


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान को तो सभी जानते ही हैं लेकिन उनकी एक और बहन सबा अली खान के बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं है। सबा सैफ से छोटी और सोहा से बड़ी है।
कहा जाता है कि सबा अपनी भाभी करीना के काफी करीब हैं। वह करीना के लिए कई बार ज्वैलरी भी डिजाइन कर चुकी है।
41 साल की सबा ने अभी तक शादी नहीं की है। औकाफ-ए-शाही की मुखिया होने के नाते सबा पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं। इसके चलते वह काफी बिजी रहती हैं। जिसके चलते वह 27000 करोड़ प्रॉपर्टी की मालकिन भी हैं।
खबरों की मानें तो सबा फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। इसके अलावा सबा ने फिल्मी पार्टीयों से दूरी बनाई हुई है। हालांकि,वह ज्वैलरी डिजाइनर हैं और खुद का बिजनेस करती हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले एक डायमंड चेन भी शुरू की है।
एक इंटरव्यू में सबा ने कहा था कि मैंने कभी एक्टिंग में आने के बारे में नहीं सोचा। हालांकि, अपने शर्मीले स्वभाव के कारण भी फिल्मों में नहीं आई थी। सबा कहती हैं कि मुझे खुशी है क‌ि मैं जो काम कर रही हूं उसमें मेरा काफी नाम है।
सबा का कहना है कि ज्वैलरी डिजाइनिंग की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी। उन्होंने बताया है कि उनकी मां शर्मिला टैगोर बहुत स्टाइलिश है। वह अपने आपको बहुत फिट रखती हैं। उन्ही को देखकर मैं अपनी ज्वैलरी डिजाइन करती हूं।
बता दें कि औकाफ-ए-शाही के पास करोड़ों की संपत्ति है। भोपाल नवाब या पटौदी खानदान से होता है। भारत सरकार और भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब हमीदुल्ला खां के बीच हुए मर्जर एग्रीमेंट में क्लियर लिखा है कि औकाफ-ए-शाही पर वक्फ बोर्ड का कोई अधिकार नहीं है।