Sunday , September 8 2024 2:34 PM
Home / Sports / दो रन पर झटके तीन विकेट, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

दो रन पर झटके तीन विकेट, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन गेंदबाजों को जोर देखने को मिला। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की। 76 रन पर टीम को कोई विकेट नहीं गिरा था। यहां से वापसी करते हुए इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 282 रनों पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने भी इंग्लैंड को टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया है। अभी भी मेहमान टीम के पास 244 रनों की बढ़त है।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज चमके – कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अर्धशतक लगाकर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए उन्होंने मिक्ली लुइस के साथ 76 रन जोड़े। लुइस 26 रन बनाकर गस एटनिंसन का शिकार बने। इसके बाद किर्क मैकेंजी 12 और एलिक अथानजे 2 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेथवेट (61) और कैवेम हॉग (13) के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 115 रन हो गया। 39 रन बनाने में टीम 5 विकेट खो चुकी थी।
यहां से जेसन होल्डर और विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। होल्डर ने 59 रनों की पारी खेली लेकिन सिल्वा एक रन से अर्धशतक चूक गए। दोनों के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई। निचले क्रम में अल्जारी जोसेफ ने 15 तो नंबर-11 शमार जोसेफ ने 16 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज पहली पारी में 282 तक पहुंचने में सफल रहा। एटकिंसन को 4 जबकि क्रिस वोक्स को तीन विकेट मिले।