Tuesday , July 1 2025 11:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पांच दिनों में ‘टाइगर जिंदा है’ ने कमाए इतने करोड़, शामिल हो सकती है 200 करोड़ के क्लब में

पांच दिनों में ‘टाइगर जिंदा है’ ने कमाए इतने करोड़, शामिल हो सकती है 200 करोड़ के क्लब में


मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की पांच दिन की कमाई सामने आ गई है। ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। अपने तीसरे दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं अपनी रिलीज के पांचवे दिन में फिल्म 150 करोड़ रुपए बटोर चुकी है। फिल्म हर दिन अपनी कामयाबी के साथ नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है। ‘टाइगर जिंदा है’ ने ट्यूबलाइट, सुल्तान और बजरंगी भाईजान को काफी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म जिस तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है माना जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म की कमाई के आंकड़ें ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण ने लिखा- टाइगर जिंदा है सलमान खान की 12वीं ऐसी फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है। सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और सुल्तान (300.45 करोड़) हैं।