Tuesday , July 1 2025 2:59 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर…’ क्लाइमेक्स को लेकर सलमान कैटरीना से ज्यादा नर्वस है अली जफर

‘टाइगर…’ क्लाइमेक्स को लेकर सलमान कैटरीना से ज्यादा नर्वस है अली जफर


फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने बताया कि वह सलमान खान अभिनीत ‘टाइगर जिंदा है’ के क्लाइमेक्स दृश्यों की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं लेकिन साथ में नर्वस भी हैं। अली अब्बास जफर ने रविवार को बताया, टाइगर जिंदा है के लिए आखिरी 22 दिन, कल से क्लाइमेक्स एक्शन वाली हैवी ड्यूटी। नर्वस और उत्साहित। यह यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की वर्ष 2012 की ब्लॉकबस्टर एक था टाइगर का सीक्वल है। इसमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। एक था टाइगर रॉ एजेंट (सलमान) की भूमिका पर केंद्रित थी। इसमें उनका कोड नाम टाइगर रहता है। जांच के दौरान टाइगर आईएसआई की पाकिस्तानी जासूस (कैटरीना) से प्यार करने लगता है और इसके बाद टाइगर के विचारों और सिद्धांतों में समय के साथ बदलाव नजर आता है। निर्माताओं ने टाइगर जिंदा है को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का मन बनाया है। इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया और अबू धाबी के दर्शनीय स्थानों में की गई है।