Friday , March 14 2025 3:18 AM
Home / Off- Beat / गाड़ी की तरफ झपटा बाघ, लोगों ने भगाने के लिए अपनाई ‘देसी तरकीब’

गाड़ी की तरफ झपटा बाघ, लोगों ने भगाने के लिए अपनाई ‘देसी तरकीब’


जंगल सफारी के दौरान फिल्माए गए इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है। 26 सेकंड के क्लिप में सफारी का लुत्फ उठा रहे लोगों की कार की तरफ एक बाघ दहाड़ते हुए झपटता नजर आता है। शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि मानो बाघ इंसानों पर हमला कर देगा। लेकिन अचनाक गाड़ी में बैठे लोग जोर से हाड़… हा़ड़… चिल्लाने लगते हैं, जिसे सुनकर टाइगर फिर से झाड़ियों में भाग जाता है। इसी को लेकर आईपीएस अफसर ने घटना का वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘हाड़… हाड़… टाइगर को भगाने की एक ‘देसी तरकीब’ है!
इस वीडियो को @ipskabra ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक साथ जोर से ‘हाड़..हाड़..हाड़’ चिल्लाने की #देसी_तरकीब को #Tigers के खिलाफ भी प्रभावी पाया गया। देसी तकनीक का सफल परिक्षण!’