मुंबईः टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की स्टारर फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ‘मुन्ना’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ खुद डांस करने के साथ-साथ नवाजुद्दीन को भी डांस सिखाते नजर आ रहे हैं।
दो मिनट का ये ट्रेलर डांस और एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। ये बात वे पहले भी कई बार कह चुके हैं। यह फिल्म मुंबई के एक लड़के मुन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे नाचना पसंद हैं और वह अपने आदर्श माइकल जैक्सन से खास प्रभावित है।
फिल्म में विलेन के किरदार में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। ट्रेलर में दिख रहा है कि नवाज डांस सीखने के लिए टाइगर के पास आते हैं और काफी फनी डांस करते हैं। इस फिल्म की अभिनेत्री निधि अग्रवाल है। इस फिल्म के साथ निधि बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
मुंबई में ट्रेलर लॉन्च दौरान टाइगर ने मंच पर अपनी इस नई फिल्म के एक गाने पर डांस की छोटी सी झलक भी पेश की, तो वहीं मंच पर नवाज को भी टाइगर डांस के स्टेप भी सिखाने की कोशिश भी करते नजर आए। नवाज फिल्म में एक ऐसे गैंगस्टर के रोल में जो टाइगर (मुन्ना माइकल) से डांस सीखने की हसरत रखता है।