
हाल ही में जेनिफर लोपेज की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। किसी ग्लिच की वजह से एक टिकटॉक वीडियो में फेस फिल्टर ने जेनिफर लोपेज को धोखा दे दिया, जो थोड़ी देर के लिए डीएक्टिवेट हो गया था। इस गड़बड़ी की वजह से जेनिफर की स्किन की कुछ लाइन्स कैमरे पर साफ-साफ नजर आ गईं और जेनिफर की नैचुरल स्किन टेक्सचर सबको इसे लोगों ने झट से कैप्चर भी कर लिया। अब सोशल मीडिया पर जेनिफर की स्किन को लेकर फिर से बातें शुरू हो गई हैं।
सोशल मीडिया के दौर में फिल्टर का इस्तेमाल लोग खूब करते हैं। चाहे फ्लॉलेस स्किन दिखानी हो या फिर अच्छी सेल्फी लेनी हो, लोग जमकर इसे यूज करते हैं। सिलेब्रिटीज़ भी परफेक्शन के लिए इसे खुलकर यूज करते हैं, भले इसे स्वीकार करने में वो पीछे रहें। इसके अलावा ये सितारे इमेज एडिटिंग टूल्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल भी करते हैं। जेनिफर लोपेज भी इन फिल्टर्स का इस्तेमाल खूब करती हैं।
एक वायरल टिक टॉक वीडियो में फिल्टर्स के पीछे का सच खुलकर सामने आ गया और ये सच भी सामने आ गया कि सिलेब्रिटीज़ भी परफेक्ट नहीं होते। 54 साल की जेनिफर को देखकर सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी खूबसूरती और स्किन ब्यूटी को लेकर उनसे सवाल पूछते हैं।
लोगों ने नोज़ जॉब को लेकर पूछे थे जमकर सवाल – याद दिला दें कि डॉक्टर के उस ट्वीट का जेनिफर ने भी जवाब दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक्ट्रेस-सिंगर ने कई सारी प्लास्टिक सर्जरी करवाई हैं। इसपर जेनिफर ने जवाब दिया था,’सॉरी सर, मैंने कभी भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई। ऐसी ही एक घटना साल 2022 , अप्रैल में हुई। लोपेज ने फनी सेल्फी शेयर की थी जो टिकटॉक वीडियो का था। लोगों ने उन्हें देखकर नोज़ जॉब करवाने का लरोप लगाया था। लोगों ने पूछा था- नया नोज़ जॉब है या फिर नया फिल्टर? सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल की बौछार लगा दी थी।
Home / Entertainment / Bollywood / टिक टॉक फिल्टर ने दिया धोखा, सामने आया जेनिफर लोपेज का असली चेहरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website