Thursday , July 24 2025 12:53 PM
Home / News / टिलरसन का उत्तर कोरिया पर कूटनीतिक दबाब पर जोर

टिलरसन का उत्तर कोरिया पर कूटनीतिक दबाब पर जोर


वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया से बढ़ता तनाव चुनौतीपूर्ण है लेकिन युद्ध के खतरे और उसके तीखे बयानों के बाबजूद कूटनीतिक प्रयास जारी रहेंगे।

टिलरसन ने एबीसी न्यूज से कहा कि स्थितियां अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन कूटनीतिक प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया पर अब तक के सबसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो गई है।