Wednesday , October 15 2025 8:52 AM
Home / Entertainment / ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट बाथरूम में रखती हैं ऑस्कर की ट्रॉफी! बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट बाथरूम में रखती हैं ऑस्कर की ट्रॉफी! बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह


ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में लगभग हर किसी को पता है। ये दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। चाहे हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, हर स्टार इस ट्रॉफी को पाने की ख्वाहिश जरूर करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘टाइटैनिक’ फेम केट विंसलेट ऑस्कर की ट्रॉफी को अपने बाथरूम में रखती हैं! इसके पीछे की जो वजह है, वो बहुत ही दिलचस्प है।
Kate Winslet ने एक ऐसा खुलासा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि वो अपनी ऑस्कर की ट्रॉफी को बाथरूम में रखती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने अवॉर्ड को बाथरूम में क्यों रखा हुआ है।
ऑस्कर के साथ खेलते हैं मेहमान – केट विंसलेट ने कहा, ‘क्योंकि जब भी कोई बाथरूम का इस्तेमाल करने जाता है तो वो वास्तव में ऑस्कर के साथ शीशे के सामने अपना समय बिता सकता है। आप हमेशा बता सकते हैं, क्योंकि वे फ्लश करते हैं और फिर पांच मिनट और होते हैं…।’ ये एक्ट्रेस के लिए बहुत स्पष्ट है। जब कोई मेहमान ‘ऑस्कर के साथ खेल रहा होता है।’
इसलिए बाथरूम में रखती हैं ऑस्कर – उन्होंने आगे कहा, ‘पूरा विचार ये है कि हर कोई इसे उठाए और कहे, ‘मैं अपने बेटे और अपने पिता को धन्यवाद देना चाहूंगी’ – और आप हमेशा बता सकते हैं कि कब किसी ने ऐसा किया है, क्योंकि इसके बाद वे फ्लश करने के बाद वहां थोड़ा ज्यादा समय बिताते हैं। जब वे बाहर आते हैं तो उनके गाल थोड़े से गुलाबी होते हैं।’