Wednesday , August 6 2025 9:05 AM
Home / Entertainment / टाइटैनिक: जिस दरवाजे ने बचाई रोज की जान, वो हुआ नीलाम

टाइटैनिक: जिस दरवाजे ने बचाई रोज की जान, वो हुआ नीलाम


हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन प्रेम कहानी ‘टाइटैनिक’ को आए 25 से ज्यादा वर्ष हो चुके हैं। यह भी आज भी दर्शकों के दिल के बहुत करीब है।आज भी दर्शक इसे उतना ही पसंद करते हैं, जितना उस समय में किया करते थे। इस फिल्म को पसंद करने के लोगों के पास कई कारण हैं। किसी को इसमें दिखाई गई लव स्टोरी पसंद है तो किसी को इसका दिल तोड़ देने वाला अंत पसंद आता है। इसके एक्टर्स की फैन फॉलोइंग की बात की जाए तो उसकी कोई लिमिट ही नहीं। लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट की लव स्टोरी में वो दरवाजा काफी चर्चा में रहा है, जिसके कारण रोज की जान बची थी। अब इस दरवाजे को नीलाम कर दिया गया है।
द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, जिस दरवाजे ने रोज की जान बचाई थी उसे ही जैक के दुखद निधन का कारण भी माना जाता है। हाल ही में एक नीलामी में वो दरवाजा 718,750 डॉलर में बिका है। फिल्म में पहनी गई केट की शिफॉन ड्रेस भी इवेंट में 125,000 डॉलर में नीलाम हुई।
गौरतलब है कि फिल्म को देखने पर लोगों को लगा था कि वो दरवाजा महज एक लकड़ी का पैनल था, जबकि हेरिटेज ऑक्शन्स ट्रेजर्स ने स्पष्ट किया कि यह वास्तव में जहाज के फर्स्ट क्लास लाउंज के एंट्रेंस के ठीक ऊपर के दरवाजे के फ्रेम का हिस्सा है। इस दरवाजे को लेकर सालों तक बहस चलती रही। फिल्म के अंत में जैक की मौत पर काफी बहस होती रही है। फैंस हमेशा से कहते आए हैं कि जैक की जान बचाई जा सकती थी।
दरअसल निर्देशक ने दोनों की तुलना लव स्टोरी रोमियो-जूलियट से की थी। लोगों का कहना था कि उस दरवाजे पर रोज के साथ-साथ जैक भी जा सकता था और बच सकता था। इसे लेकर निर्देशक को अपना पक्ष भी रखना पड़ा था कि आखिर उन्होंने जैक की मौत क्यों दिखाई।