
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस झील मेहता ने सगाई कर ली है औरर वो जल्द ही शादी भी करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में होने वाले पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं और फैंस को इसकी झलक दिखाई है।
हिट और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े की भूमिका निभाने के बाद से झील मेहता टीवी जगत में फेमस रही हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपने मंगेतर आदित्य दुबे से शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी के बंधन में बंधने से पहले, झील और आदित्य ने साथ में अच्छा वक्त बिताया और उन्हें नाइट डेट पर कोजी होते देखा गया।
Jheel Mehta ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मंगेतर आदित्य के साथ अपनी पूल साइड डेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पूल साइड सेटअप से लेकर प्यार में डूबे पलों तक, झील की यह पोस्ट कपल गोल्स दे रही है। झील और आदित्य प्यार में खो गए हैं। उन्हें साथ में रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है। पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हुए झील ने लिखा, ‘मानसिक रूप से, मैं यहां हूं।’
झील मेहता की रोमांटिक डेट – झील मेहता और आदित्य दुबे अपने कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर आदित्य के साथ भावुक तस्वीरें पोस्ट करती थीं। हालांकि, जनवरी 2024 में, झील को उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया और दोनों ने सगाई कर ली। एक्ट्रेस को आंखों पर पट्टी बांधकर लाया गया और आदित्य ने डांस किया और फिर शाहरुख खान स्टाइल में उन्हें प्रपोज किया।
‘तारक मेहता…’ में 4 साल काम किया – बाद में, झील ने भी मई 2024 में आदित्य को प्रपोज करने की प्लानिंग की। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका भिड़े उर्फ सोनू (माधवी और आत्माराम भिड़े की बेटी) की भूमिका निभाने के बाद झील मेहता एक घरेलू नाम बन गईं। जब सिटकॉम की शुरुआत हुई तब वो एक बाल कलाकार थीं। वह चार साल से अधिक समय तक इस शो का हिस्सा रहीं और उनकी परफॉर्मेंस के लिए उनकी खूब सराहना भी की गई।
Home / Entertainment / Bollywood / TMKOC की सोनू शादी से पहले मंगेतर के साथ हुई कोजी, होने वाले पति की बाहों में ऐसे बीती झील मेहता की शाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website