Monday , October 7 2024 1:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणवीर सिंह ने फिर से बदला अपना लुक

रणवीर सिंह ने फिर से बदला अपना लुक

ranveerमुंबई: फिल्‍म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘दिल धडकने दो’ जैसी फिल्‍मों की सक्सेस के बाद बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में सामने आए हैं। हाल ही में उनका न्यू लुक सामने आया है। जिसे देख अाप को भी हैरानी होगी।

बता दें कि रणवीर अपनी कूल पर्सनालिटी, अलग लुक्स और अजीब सी हरकतों की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना अच्छे से अाता हैं।

रणवीर ने सेलिब्रिटी फेमस फोटोग्राफर तरुण खिवल के लिए यह फोटोशूट करवाया है जहाँ फोटोज से इंसान की दो अलग-अलग पर्सनालिटी को दिखाया है। रणवीर का यह शूट वाकई काफी आकर्षित है। फिलहाल रणवीर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में बिजी हैं।