Thursday , December 12 2024 9:41 AM
Home / Off- Beat / बच्चे को बचाने के लिए 3 शेरनियों से भिड़ गई भैंस और फिर …

बच्चे को बचाने के लिए 3 शेरनियों से भिड़ गई भैंस और फिर …

serni1साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका के तिम्बावती प्राइवेट गेम रिजर्व में अपने बच्चे को बचाने के लिए एक भैंस तीन-तीन शेरनियों से भिड़ गई । भैंस ने अपने बच्चे को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाई। टूरिस्ट्स बेन्जामिन ओटी और माकान्यी लोज ने इस सारी घटना को कैमरे में कैद कर लिया । यह वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लगभग 3 लाख लोग देख चुके हैं।

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि अपने बच्चे को शेरनियों से बचाने के लिए भैंस कैसे उन पर अटैक कर रही है। पहले एक शेरनी ने भैंस पर हमला किया लेकिन भैंस ने अपना सींग मार उसे वहां से भगा दिया लेकिन बाद में अन्य दो शेरनियों ने भैंस के साथ-साथ बच्चे पर भी हमला करना शुरु कर दिया । फिर भी भैंस ने हार नहीं मानी और उन्हें खदेड़ने लगी। इसी बीच तीसरी शेरनी ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया । तभी वहां भैंसों का झुंड आ गया और भैंस ने उनके बीच जाकर अपनी जान बचाई।