
आज हम आपको आंखों के नीचे काले होते घेरों को कम करने का ऐसा असरदार नुस्खा बताने वाले हैं, जिसका एक से दो हफ्तों में इस्तेमाल करने के बाद से ही आपके डार्क सर्कल्स कम होने शुरू हो जाएंगे। ये नुस्खा है तेल का, जिसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है, तो फिर बिना देर किए आइए पहले इसे बनाने की रेसिपी जाल लेते हैं।
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद पूरी न होने से और ज्यादा स्ट्रेस लेने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना एक आम समस्या बन गई है। ये न सिर्फ हमारे चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं बल्कि थकान और एजिंग साइन को भी बढ़ाते हैं। इन्हें कम करने के लिए आपको भले ही बाजार से कई महंगे प्रोडक्ट्स मिल जाएं, लेकिन आप चाहें तो बगैर पैसे खर्च किए नेचुरल रेमेडीज से भी इन काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं।
दरअसल आज हम आपको मेथी से बने ऐसे जेल की रेसिपी बताने वाले हैं दो अपने औषधीय गुणों से आपके डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करेगी। तो फिर बिना देर किए आइए जानते हैं अंडर आइ के लिए मेथी जेल बनाने का तरीका।
काले घेरों के लिए मेथी के फायदे – आप स्किन के लिए मेथी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इनमें बैक्टीरिया और फ्री रेडिकल्स से लड़ने की हिम्मत होती है। साथ ही हेयर हमारी त्वचा से एजिंग साइन हो कम करने, दाग-धब्बों को कम करने, झुर्रियों को कम करने और काले घेरों को कम करने में भी फायदेमंद होता है।
अंडर आई जेल बनाने के लिए क्या चाहिए?
मेथी के दाने – 1 चम्मच
ग्रीन टी बैग – 1
गुलाब जल – आवश्यकतानुसार
विटामिन ई कैप्सूल – 1
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
रोल ऑन बोतल – 1
ऐसे तैयार करें अंडर आई जेल – सबसे पहले आपको मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखना है।
इसके बाद अलग सुबह मेथी दाना के पानी को छानकर एक बाउल में निकालना है।
उसके बाद एक कटोरी और लेनी है और उसमें एलोवेरा ग्रीन टी, गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब तैयार जेल को रॉल ऑन बोतल में भरकर रख दें।
रोज रात को सोने से पहले आंखों के नीचे इस जेल को लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और फिर सो जाएं।
ग्रीन टी बैग से ऐसे डार्क सर्कल्स – ग्रीन टी हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती हैं क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही ये स्किन को पोषण देने और एक्सफोलिएट करने का काम करता है, जिससे हमारी त्वचा नरिश रहती है।
Home / Lifestyle / काले घरों को दूर करने के लिए आंखों के नीचे लगाएं मेथी जेल, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website