Thursday , October 10 2024 5:41 PM
Home / News / टोक्यो को मिली पहली महिला गवर्नर

टोक्यो को मिली पहली महिला गवर्नर

16
टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो की पहली बार कोई महिला गवर्नर चुनी गई । इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके 2 पूर्ववर्ती इस पद से हट चुके हैं । सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के एग्जिट पोल के अनुसार जापान की पहली महिला रक्षा मंत्री योरिको कोइके ने पूर्व नौकरशाह और प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पार्टी के साथी सदस्य हिरोया मासुदा तथा उदारवादी पत्रकार शुनतारो तोरिगोई को हरा दिया है।कोइके ने जीत के बाद कहा, ‘मैं ऐसी नीतियां लागू करूंगी जो पहले किसी ने नहीं की होंगी ।’ पर्यावरण मंत्री (2003 से 2006) के रूप में उन्होंने कूल बिज कैंपेन चलाया था । कैंपेन के चलते गर्मियों में लोग कैजुअल ड्रेस में दफ्तर आ सकते थे ताकि बिजली बचे।

कोइके राजनीति में आने से पहले टीवी टोक्यो में न्यूज एंकर थीं। कोइके(64)आबे की लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) से टोक्यो के गर्वनर के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा को मंजूरी न मिलने से नाराज थी। एलडीपी ने गर्वनर के पद के लिए मासुदा की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। अनुभवी नेता कोइके ने कहा, नए गवर्नर के तौर पर मैं राजधानी के प्रशासन के साथ आगे बढ़ना चाहूंगी। एनएचके के एग्जिट पोल में मासुदा को दूसरा स्थान मिला है जबकि कैंसर से जंग जीतने वाले तोरिगोई(76) तीसरे स्थान पर रहे। एक करोड़ 35 लाख की आबादी वाला टोक्यो वृद्धों की बढ़ती संख्या, देखभाल केन्द्रों की कमी और बड़े भूकंप की आशंका से जूझ रहा है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ा मुद्दा 2020 के ओलंपिक खेल है जिससे पहले से ही उसकी लडख़ड़ाती अर्थव्यवस्था को और नुकसान पहुंच सकता है।