Wednesday , December 4 2024 9:33 PM
Home / Sports / दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 हस्तियों में शामिल रोनाल्डो, कमाते हैं इतने पैसे

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 हस्तियों में शामिल रोनाल्डो, कमाते हैं इतने पैसे

ronaldo-ll3
लंदन: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के अंदाज के साथ-साथ कमाई करने के मामले में भी पीछे नहीं हैं। उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 हस्तियों में शामिल किया गया है। फोब्र्स की सूची के अनुसार रोनाल्डो प्रतिवर्ष वेन और प्रायोजन के जरिए 88 मिलियन डॉलर यानी 590 करोड़ रुपए कमाई के साथ चौथे स्थान पर है।

इनके अलावा बार्सिलोना के सुपर स्टार लियोनेल मैसी 81. मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में आठवें तथा फुटबॉलरों में दूसरे क्रम पर काबिज है। महान बास्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रॉन जेम्स 77 मिलियन की कमाई के साथ तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।

म्यूजिशियन टेलर स्विफ्ट 1140 करोड़ रुपए की वार्षिक कमाई के साथ इस मामले में पहले स्थान पर है। इनके बाद ब्रिटिश बैंड वन डायरेक्शन 737 करोड़ रुपए से अधिक कमाई के साथ दूसरे और अमेरिकी लेखक जेम्स पैटरसन 637 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।