
लंदन : एक नए अध्ययन में यह हैरतअंगेज रहस्योद्घाटन हुआ है कि ब्रिटेन में आधे से ज्यादा आक्रामक और गाली-गलौच से भरे महिला विरोधी ट्वीट खुद महिलाओं के होते हैं । इस अध्ययन के तहत 3 सप्ताह तक ब्रिटिश ट्विटर यूजर्स के पोस्ट पर निगाह रखी गई। खास तौर पर ‘स्लट’ और ‘होर’ शब्द के इस्तेमाल पर।
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस दौरान 6500 यूजर्स को 10 हजार ट्वीट संदेशों का निशाना बनाया गया जो साफ तौर पर आक्रामक और महिला विरोधी थे ।उन्होंने बताया कि इन्हीं 3 हफ्तों के दौरान अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी शब्दावलियों का उपयोग करते हुए 80 हजार लोगों को 2 लाख से ज्यादा ट्विट भेजे गए ।इस अध्ययन में एेसे ट्वीट भेजने वाले 50 प्रतिशत उपयोक्ता महिलाएं पाई गए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website