
करवा चौथ आने में कुछ ही दिन बाकी हैं । इस दिन का महिलाओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं। अगर आउटफिट ट्रेडिशनल है तो उसके साथ हेयरस्टाइल भी वैसा ही होना चाहिए। आजकल गजरे का फैशन काफी ट्रैंड में है। आप भी इस बार गजरा लगाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल बताते हैं जिसमें आप गजरे को डिफरेंट तरीके से वियर कर सकती हैं।
1. मोगरा स्टाइल गजरा
यह स्टाइल काफी पुराना हैं बाजार से आपको रैडीमेट गजरा आसानी से मिल जाएगा नहीं तो आप कलियों को धागे में पिरोकर भी गजरा तैयार कर सकती हैं। लो बन बनाएं और इसे बन के ऊपर गोलाई में लगाएं।
2. वन साइड स्टाइल गजरा
अगर आपके बाल छोटे हैं तो लो बना बनाएं और साइड पर गजरे या अपने मनपसंद फूलों को टिकाएं। आप गुलाब, लीली, लोट्स आदि फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। साइड में लगे फूलों से आपके हेयरस्टाइल में अलग ही ग्रेस आएगी।
3. नेट स्टाइल गजरा
इसे खुद बनाना थोड़ा मुश्किल हैं इसमें गजरा जाल की तरह पूरे जुड़े पर फिट आ जाएगा। अगर आप पूरी तरह ट्रडीशनल लुक चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं।
4. हाफ-मून गजरा
कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप हाफ-मून गजरा स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसको आप फ्रेंच रोल हेयस्टाइल पर बना सकती हैं।
5. फुल बन कवर गुलाब के फूलों का गजरा
असली गुलाब के फूलों का गजरा आपके बालों पर बेहद खूबसूरत लगेगा।
6. खुले बालों पर रगं-बिरंगे फूलों का गजरा
अगर आप बालों को खुला छोड़ना चाहते हैं तो बालों पर रंग-बिरंगे छोटे-छोटे फूलों वाला गजरा लगा सकते हैं।
7. चोटी के साथ गजरा
जिन महिलाओं के बाल लंबे वह करवा चौथ पर चोटी करके गजरा लगा सकती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website