सौरभ सचदेवा ने ‘एनिमल’ फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ काम किया था। उनका मानना है कि एक्ट्रेस ने गलत चुनाव किए हैं। मालूम हो कि ‘एनिमल’ के बाद तृप्ति ने ‘बैड न्यूज’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पढ़ें ये रिपोर्ट।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने के बाद तृप्ति डिमरी की सफलता में चार-चांद लग गए। वो रातोंरात फेमस हो गईं। उन्हें ‘नेशनल क्रश’ कहा जाने लगा। वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। हालांकि, इसके बाद ‘बैड न्यूज’ और ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्मों में उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा। हाल ही में तृप्ति के को-एक्टर और एक्टिंग कोच रहे सौरभ सचदेवा ने इस पर खुलकर बात की है और बताया कि एक्ट्रेस से कहां लगती हुई है।
सौरभ सचदेवा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात की और कहा, ‘मुझे लगता है कि तृप्ति के साथ उनकी पसंद ठीक नहीं रही, लेकिन वो कमाल की हैं। वो कैमरे पर अच्छी लगती हैं। कड़ी मेहनत करती हैं। सेंसेटिव हैं और उनके साथ काम करना अच्छा लगता है। मैंने उनके साथ जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें देखा है कि वो कोई नखरे नहीं करती हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / तृप्ति डिमरी के एक्टिंग कोच सौरभ सचदेवा का बयान- उन्होंने ‘एनिमल’ के बाद गलत फिल्में चुनीं, कामयाब नहीं रहीं!