
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, GOAT को तमिलनाडु राज्य के लगभग 1100 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस मूवी में थलपति विजय के साथ तृषा कृष्णनन भी हैं। वो फिल्म में एक गाने में नजर आई हैं। क्या इसके लिए एक्ट्रेस ने 5 करोड़ रुपये की फीस ली है। आइये जानते हैं।
साउथ के फेमस एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) चर्चा में है। रिलीज के बाद फैंस पटाखे फोड़कर जश्न मनाते नजर आए। दर्शकों ने थलपति विजय और एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के बीच की केमिस्ट्री की काफी तारीफ की। दोनों ने फिल्म ‘लियो’ में भी बेहतरीन परफॉर्म किया और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से आग लगा दी। क्या आप जानते हैं कि त्रिशा ने ‘मट्टा’ गाने में अपने डांस के लिए कितने रुपये चार्ज किए हैं?
GOAT के फेमस ‘मट्टा’ गाने में पीले रंग की साड़ी पहने Trisha Krishnan बला का खूबसूरत दिखीं। उनके लुक की भी खूब सराहना हुई। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उन्होंने अपनी इस खास परफॉर्मेंस के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
1100 स्क्रीन्स पर रिलीज, 400 करोड़ फिल्म का बजट – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GOAT फिल्म को तमिलनाडु में लगभग 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इस फिल्म को 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसने 9 दिनों में 351 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
‘GOAT’ फिल्म के अन्य स्टार्स की फीस – तृशा के अलावा अन्य स्टार्स की बात करें तो फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले प्रशांत को 75 लाख रुपये और प्रभु देवा ने 2 करोड़ रुपये फीस ली है। जयराम सुब्रमण्यम ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये लिए हैं। वहीं एक्ट्रेस स्नेहा प्रसन्ना ने 30 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / थलपति विजय की GOAT में कैमियो के लिए तृषा कृष्णनन ने चार्ज किए 5 करोड़ रुपये! ‘मट्टा’ गाने में छा गईं एक्ट्रेस
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website