क्लीवलैंड: रिपब्लिकन पार्टी ने रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड जॉन ट्रंप को अमरीका में नवंबर में होने वाले आम चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है । ट्रंप ने मात्र एक साल पहले राजनीति में कदम रखा था और उन्होंने पार्टी की उम्मीदवारी जीतने के लिए 17 शीर्ष जीआेपी नेताओं को हराकर सभी को हैरान कर दिया । वह क्लीवलैंड में कल होने वाले कन्वेंशन में उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए भाषण देंगे ।
प्रतिनिधि सभा के स्पीकर एवं रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के अध्यक्ष पॉल रेयान ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत मिलने के बाद अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चयनित किया जाता है।’’ ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने को एक ‘‘बड़ा सम्मान’’ बताया और कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया । ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनना बहुत ही सम्मान की बात है । मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा ।अमरीका पहले आता है।’’