वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जार्डन के शाह अब्दुल्ला से सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र के निर्माण की संभावना पर चर्चा की। यह जानकारी आज व्हाइट हाऊस ने दी। व्हाइट हाऊस के अनुसार ट्रंप ने कल सुबह वाशिंगटन में जार्डन के शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। ट्रंप ने गत सप्ताह कहा था कि वह सीरिया में हिंसा की वजह से युद्धग्रस्त देश से भाग रहे शरणार्थियों के लिये सुरक्षित क्षेत्र का निर्माण करेंगे।
अब्दुल्ला खाड़ी देश के पहले नेता है जिन्होंने अमेरिका के नवनियुक्त प्रशासन के साथ मुलाकात की है। इस सप्ताह की शुरूआत में उन्होंने उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई, सीरिया संकट सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की।