वाशिंगटन। अमरीका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से भारत और अमरीका के रिश्तों में नया बदलाव दिख रहा है। आए दिन दोनों देशों में इसे लेकर नई सहभागिता देखने को मिल रही है। अब जब कि दोनों देशों के प्रमुख एक दूसरे से लगातार संपर्क में रह रहे हैं तो इधर अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने देश के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।
सूत्रों के मुताबिक भारत और अमरीका ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे इसी तरह से जारी रखने की अपनी सहमति प्रकट की है। गौरतलब है कि अमरीका के नए रक्षां मंत्री का पदभार संभालने के बाद मैटिस और पर्रिकर की फोन पर यह पहली बातचीत थी। जहां दोनों देशों के नेताओं ने अहम रक्षा सहयोग जारी रखने पर चर्चा की।
पेंटागन प्रेस सचिव जेफ डेविस ने कहा कि मैटिस ने दोनों देश के बीच हुई रक्षा सहयोग की प्रगति को आगे बढ़ाने पर अपनी राय जाहिर करने के साथ ही भारत – अमरीका के बीच के संबबंधों के अलावा विश्व में शांति और सुरक्षा के लिए भारत की भूमिका को सहारा। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री मैटिस ने दोनों देशों के बीच रक्षा प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े व्यापार के प्रयासों की लय को बनाए रखने की बात भी कही।
गौरतलब है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नए राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी थी। जहां ट्रंप ने बातचीत के दौरान भारत और अमरीका के रिश्तों को और अधिक मजबूत करने पर अपनी राय प्रकट की थी।
Home / News / ट्रंप के बाद रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, रक्षा सहयोग पर जताई अपनी प्रतिबद्धता