
आतंकवाद के खिलाफ अभियान में अमेरिका का दोगलापन उजागर हो गया है। वह क्वाड की बैठकों में तो आतंकवाद के खिलाफ अभियान में साथ होने की बात करता आया है, लेकिन उसके विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे को छोड़ दिया है।
अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपना दोगलापन नहीं छोड़ा है। क्वाड (Quad) समूह पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से एक दस्तावेज जारी किया गया है, जिससे साफ हो गया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका दोहरा रवैया अपना रहा है। क्वाड देशों में अमेरिका और भारत के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं। इस साल भारत ने पहलगाम जैसा भयावह आतंकवादी हमला झेला है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भी बोंडी बीच पर भयानक दहशतगर्दी झेली है। लेकिन, इन मसलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर उजागर हो गया है।
आतंकवाद पर बोलने से पीछे हटा – अमेरिकी विदेश विभाग ने अब क्वाड को लेकर जो दस्तावेज जारी किया है, उसमें इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की चुनौतियों से मिलकर निपटने की बात की गई है। इसमें कहा गया है कि समुद्री सुरक्षा,आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा, महत्वपूर्ण और उभरती तकनीक और मानवीय सहायता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना, स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। लेकिन, इसमें बहुत ही बेशर्मी के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर बात करने से कन्नी काट ली गई है, जो कि भारत की ओर से सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है और अमेरिका भी इसे दोहराता रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website