Tuesday , July 1 2025 4:41 PM
Home / News / ट्रंप ने किया पेरू के राजदूत पद पर भारतीय मूल नामित

ट्रंप ने किया पेरू के राजदूत पद पर भारतीय मूल नामित


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कृष्ण आर. उर्स को पेरू के राजदूत पद के लिए नामित किया है। वरिष्ठ विदेश सेवा विभाग के सदस्य उर्स की नियुक्ति को अभी सीनेट में अनुमोदन मिलना बाकी है। वह फिलहाल मैड्रिड में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी हैं। उर्स ने जेम्स कोस्टोस के इस्तीफा देने के बाद यह पदभार संभाला था, जिसे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नियुक्त किया था।

विदेश सेवा में 30 साल का अनुभव रखने वाले उर्स स्पेन में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि स्पेनिश, अंग्रेजी, हिंदी व तेलुगू भाषा के जानकार उर्स आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने दक्षिण अमेरिका के एंंडियन क्षेत्र में रहते हुए व्यापक नीतिगत अनुभव हासिल किया है। जनवरी में ट्रंप ने ओबामा द्वारा नियुक्त राजदूतों को इस्तीफा देने का आदेश दिया था, जिससे राजन